Bhog For Krishna Chhathi: जानें कृष्ण जी की छठी पर कढ़ी चावल और मालपुआ बनाने की आसान विधि

Special Bhog For Krishna Chhathi: जिस तरह से देशभर मेंश्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है, ठीक उतने ही उत्साह से लाला के जन्म के 6 दिन बाद उनकी छठी की जाती है।हिंदू मान्यता के अनुसार जब घरों में शिशु का जन्म होता है तो उसके जन्म के 6 दिन के बाद छठी का आयोजन होता है। इसी के चलतेश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के जन्म के छह दिन बात कान्हा की छठी का आयोजन होता है। इस दिन तमाम पकवानों का भोग बाल गोपाल को लगाया जाता है। कई जगहों पर इस दिनकढ़ी चावल और मालपुआ बनाया जाता है। इसी के चलते हम आपको आजकढ़ी चावल और मालपुआ बनाने की सात्विक और आसान विधि की जानकारी देने जा रहे हैं। ताकि आप कान्हा की छठी के मौके पर स्वादिष्टकढ़ी चावल और मालपुआ बना सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhog For Krishna Chhathi: जानें कृष्ण जी की छठी पर कढ़ी चावल और मालपुआ बनाने की आसान विधि #Food #National #KrishnaChhathi2025 #SubahSamachar