Kotputli-Behror News: बानसूर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, गैंगवॉर की आशंका गहराई
जिले के बानसूर कस्बे में एक दिन पहले दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ गया है। फुटेज ने पूरे घटनाक्रम की तस्वीर साफ कर दी है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि थार और स्विफ्ट कार में सवार बदमाश योजनाबद्ध तरीके से मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस टक्कर से बाइक सवार घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सीसीटीवी में यह भी सामने आया कि स्विफ्ट कार में बैठे बदमाशों ने बाइक सवारों को निशाना बनाते हुए उन पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की और इसके साथ ही लगातार फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से कुछ ही पलों में पूरा इलाका दहशत में आ गया। लोग अपनी दुकानों और घरों के शटर गिराकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। ये भी पढ़ें:Jaipur News:लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका; ₹25,000 का इनामी गैंगस्टर प्रदीप गुर्जर गुड़गांव से गिरफ्तार इस दौरान बाइक सवार पक्ष ने भी जवाबी फायरिंग की। मौके पर मौजूद एमपी गुर्जर की ओर से कार सवारों पर गोलियां चलाई गईं। दोनों गुटों के बीच कुछ देर तक सड़क पर खुलेआम फायरिंग होती रही, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई राहगीर चपेट में नहीं आया, वरना कोई जनहानि हो सकती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। जिस तरीके से हमला किया गया, उसे देखकर गैंगवॉर की आशंका और गहरा गई है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो गया है। फिलहाल पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है। अलग-अलग टीमें बनाकर दोनों पक्षों से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा किसी भी तरह की वारदात को रोका जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 17:00 IST
Kotputli-Behror News: बानसूर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, गैंगवॉर की आशंका गहराई #CityStates #Kotputli-behror #Rajasthan #BansurFiring #CctvFootage #FearOfGangWar #FiringInKotputli-behror #BansurTown #OpenFiring #SubahSamachar
