Anuppur News: डीएसपी बनी कोतमा की पूजा, जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में वर्तमान में दे रही हैं सेवा
कोतमा निवासी पूजा जैन का एमपीपीएससी की परीक्षा में डीएसपी के पद पर चयन हुआ है। पूजा के पति श्रेयांश जैन वर्तमान में भोपाल में रेंजर के पद पर पदस्थ हैं और बीते वर्ष ही उनकी शादी हुई थी। वर्तमान में दोनों भोपाल में ही रह रहे हैं, इससे पहले भी पूजा का चयन एमपीपीएससी के जरिए जिला शिक्षा अधिकारी के पद परहुआ था, जहां भोपाल में वर्तमान में उनकी पदस्थापना है। जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित होने के बावजूद भी पूजा ने अपनी तैयारी बंद नहीं की और कार्य की व्यस्तता के बावजूद वह नियमित रूप से इसकी तैयारी करती रही। ये भी पढ़ें-सतना की बेटी प्रिया का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन, MPPSC परीक्षा में हासिल की प्रदेश में छठवीं रैंक परिवार से मिली प्रेरणा अपनी सफलता के बारे में पूजा जैन ने बताया कि वह शाहगढ़ की रहने वाली हैं और वर्ष 2018 से वह एमपीपीएससी की तैयारी कर रही है। जहां 2018 में वह इंटरव्यू तक गई थी। 2019-20 और 21 में भी वह इसकी परीक्षा में शामिल हुई थी। 2024 में पहली बार उनका चयन जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ। उन्होंने बताया कि उनकी बहन तथा भाई दोनों से उन्हें प्रेरणा मिली। वर्तमान में दोनों डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें ही देखकर उनके भी मन में इसकी जिज्ञासा थी। कार्य के दौरान तैयारी करना मुश्किल भरा पूजा जैन ने बताया कि वर्तमान में वह जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल के पद पर कार्यरत हैं और अपने कार्य के दौरान उन्होंने तैयारी भी जारी रखी। इस दौरान पति का भरपूर साथ मिला और पति खुद ही उन्हें प्रेरित करते थे, जिसकी वजह से वह कार्य से लौट के बाद घर पहुंचने पर फिर से तैयारी में जुट जाती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:02 IST
Anuppur News: डीएसपी बनी कोतमा की पूजा, जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में वर्तमान में दे रही हैं सेवा #CityStates #Anuppur #MadhyaPradesh #Anuppur#Mppsc #SubahSamachar
