Mau News: कार्डधारकों का नाम जोड़ने के लिए घूस मांग रहे कोटेदार

पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महीने में दो बार अनाज मुहैया कराया जा रहा है। लोगों की शिकायत है कि लाभार्थी की सूची में नाम जोड़ने के लिए कोटेदार घूस मांग रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से एक बार विलोपित हो जाता है। नाम कटने के बाद पुन: नाम चढ़ाने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। नेट पर नाम चढ़ाने के बाद तीन से छह माह तक कार्ड धारकों को अनाज नहीं दिया जा रहा है। जिससे राशन कार्ड धारक भी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बिना किसी कारण के ही हर महीने दस फीसदी कार्ड धारकों का नाम नेट से कैसे विलोपित हो जाता है। इसी का फायदा उठाकर कोटेदार नाम जोड़ने के लिए घूस की मांग कर रहे। इसको लेकर बड़ागांव निवासी शांति देवी ने कहा कि घोसी के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण के समय अक्सर बताया जाता है कि आप का नाम कट गया है। वहीं पट्टीमुहम्मद काजीपुरा निवासी सुनील कुमार मौर्या ने भी बताया कि राशन कार्ड से नाम कटना आम बात हो गई है। इस बाबत घोसी उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस मामले की जांच कराने के बाद किसी को भी दोषी पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: कार्डधारकों का नाम जोड़ने के लिए घूस मांग रहे कोटेदार #KotedarsAreDemandingBribeRsmauNews #SubahSamachar