Bareilly News: अनाज के बजाय ईंटें तौल रहा कोटेदार, दुकान पर किया हंगामा

गुलड़िया। विकासखंड मझगवां क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर में कोटे की दुकान पर कोटेदार राशन के बजाय ईंटें तौल रहा है और पर्ची निकालकर एक महीने बाद राशन ले जाने को कह रहा है। अब तीन माह बीत जाने के बाद भी कई ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा सका है। इसको लेकर ग्रामीणों ने दुकान के बाहर हंगामा किया, जिसकी वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया है।ग्रामीणों के अनुसार, कोटेदार ग्रामीणों को अनाज तौलकर देने के बजाए ईंटें तौल रहा है। ईंट से तोलकर मशीन से पर्ची निकल जा रही है। कोटेदार इस पर्ची को एक महीना बाद लाकर राशन ले जाने की बात कह रहा। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और कहा कि पिछले तीन महीने की पर्चियां उनके पास रखी हुई हैं। आज तक वह राशन नहीं दिया तो चौथे महीने का राशन कब मिलेगा। इसको लेकर ग्रामीणों ने दुकान पर हंगामा मचाया। इसका किसी ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अनाज के बजाय ईंटें तौल रहा कोटेदार, दुकान पर किया हंगामा #KotdarWeighingBricksInsteadOfGrains #CreatedRuckusAtTheShop #SubahSamachar