Mathura News: काशी विश्वनाथ के पैटर्न पर बिहारीजी कॉरिडोर का हिस्सा बनेंगे प्राचीन मंदिर

काशी विश्वनाथ के पैटर्न पर वृंदावन के बिहारीजी कॉरिडोर में भी आसपास के प्राचीन मंदिरों को खूबसूरती प्रदान की जाएगी। इसके लिए कॉरिडोर क्षेत्र के चिन्हांकन में जुटी राजस्व कर्मियों की टीम घरों में प्राचीन मंदिरों को भी चिह्नित कर रही है। प्रशासन की प्लानिंग प्राचीन मंदिरों को कॉरिडोर का ही हिस्सा बनाने की है। वृंदावन स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की योजना के तहत हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश पर आठ सदस्यीय समिति प्रस्तावित कॉरिडोर की रूपरेखा तैयार करने में जुटी है। इसके लिए प्रस्तावित पांच एकड़ क्षेत्र में जमीन और भवनों का चिन्हांकन के साथ संपत्ति मूल्यांकन भी किया जा रहा है। भवनों का मूल्यांकन कर रही टीम कॉरिडोर के प्रस्तावित क्षेत्र में सर्वे कर रहे नगर निगम और राजस्वकर्मी घर-घर पहुंचकर तय मानकों पर भवनों का मूल्यांकन कर रहे हैं। इस दौरान उपरोक्त भवनों में मंदिरों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। यह मंदिर कितने प्राचीन हैं, साथ ही इनकी सार्वजनिकता के तथ्य भी एकत्रित किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 00:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: काशी विश्वनाथ के पैटर्न पर बिहारीजी कॉरिडोर का हिस्सा बनेंगे प्राचीन मंदिर #CityStates #Agra #Mathura #UttarPradesh #BiharijiCorridor #KashiVishwanath #SubahSamachar