बॉक्स ऑफिस के नतीजों से परे हैं कोंकणा सेन शर्मा, बोलीं- 'मैं बजट में फिट रहकर काम करती हूं'

अभिनेत्री और फिल्ममेकर कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों अपने नए शो 'सर्च: द नैना मर्डर केस' को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज मशहूर डेनिश शो 'द किलिंग' का भारतीय रूपांतरण है, जिसने इंटरनेशनल लेवल पर खूब सराहना पाई थी। इस हिंदी एडाप्टेशन का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। अमर उजाला से बातचीत में कोंकणा ने इस प्रोजेक्ट, अपने अनुभवों और निजी विचारों पर खुलकर बात की। 'बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, बहुत बड़ी चुनौती निभाने जैसा' जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किए जाने पर पहला रिएक्शन क्या था, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि वह बहुत उत्साहित थीं। एक्ट्रेस बोलीं- 'आप कोई भी ओरिजनल सीरीज तभी करना चाहेंगे जब उसका स्क्रिप्ट और कहानी वाकई में अच्छी हो, वरना क्या फायदा। यह बहुत पुराने और फेमस शो का अडॉप्टेशन है। मैंने इसका अमेरिकन वर्ज़न भी देखा है, जिसके बहुत सारे प्रशंसक हैं। उस शो की जो डिटेक्टिव है, उसके तो लाखों फॉलोअर हैं। मुझे लगा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, बहुत बड़ी चुनौती निभाने जैसा। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही थी कि मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बॉक्स ऑफिस के नतीजों से परे हैं कोंकणा सेन शर्मा, बोलीं- 'मैं बजट में फिट रहकर काम करती हूं' #Bollywood #Entertainment #National #KonkonaSenSharma #KonkonaInterview #SearchTheNainaMurderCase #RohanSippy #TheKillingAdaptation #HindiWebSeries #IndianAdaptation #SubahSamachar