Rohtak News: लॉन्ग जंप में कोमल, 200 मीटर दौड़ में मीनू प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की 65वीं वार्षिक दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने किया। लॉन्ग जंप में कोमल प्रथम, मीनू द्वितीय, संजना तृतीय, 200 मीटर दौड़ में मीनू प्रथम, स्नेहा द्वितीय और कोमल तृतीय रहीं। डिस्कस थ्रो में अदिति प्रथम, महक द्वितीय, आयुषी तृतीय, 400 मीटर दौड़ में मीनू प्रथम, कोमल द्वितीय और स्नेहा तृतीय, जेवलिन थ्रो में महक प्रथम, ऋतु द्वितीय, दीपांशी तृतीय, थ्री लेग रेस में अंजलि और तान्या प्रथम, सारिका और रुद्राक्षी द्वितीय, ऋतु और स्नेहा तृतीय रहीं।प्राचार्य शमशेर सिंह ने स्पोर्ट्स बोर्ड सदस्यों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। ग्रोवर ने कहा कि सब छात्राओं को क्रिकेटर शैफाली से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हाेंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. नीति अहलावत डाॅ. दीपक मलिक, डाॅ. फूल कुमार, डॉ. किरण शर्मा, डॉ. निशा मलिक व डॉ. सुशीला मौजूद रहीं। राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप में भाग लेती छात्रा। संवाद- फोटो : samvad
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:52 IST
Rohtak News: लॉन्ग जंप में कोमल, 200 मीटर दौड़ में मीनू प्रथम #KomalWonTheLongJumpAndMeenuWonThe200-meterRace. #SubahSamachar
