Kolkata Gita Path: पश्चिम बंगाल में एक साथ 5 लाख लोगों का गीता पाठ! धीरेंद्र शास्त्री ने भी भरी हुंकार
Kolkata Gita Path: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद विवाद के बीच कोलकाता के प्रसिद्ध ब्रिगेड परेड मैदान में सामूहिक भगवद गीता पाठ का आयोजन किया गया। इस गीता पाठ में लाखों श्रद्धालुओं, साधुओं और साध्वियों ने हिस्सा लिया। गीता पाठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया। सनातन संस्कृति संसद द्वारा 'लोक्खो कंठे गीता पाठ' का आयोजन किए जाने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "आज पश्चिम बंगाल की पवित्र धरती कोलकाता में 5 लाख लोगों ने एक साथ गीता का पाठ किया। जोश और आस्था का सैलाब देखकर ऐसा लगा जैसे कोलकाता में महाकुंभ मेला लगा हो। हम पश्चिम बंगाल और कोलकाता के लोगों, भारत के लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। सनातन एकता ही इस देश और दुनिया के लिए शांति का सबसे बड़ा ज़रिया है। भारत में हमें 'सनातनी' चाहिए, 'तनातनी' नहीं। भारत में हमें 'भगवा-ए-हिंद' चाहिए, 'गजवा-ए-हिंद' नहीं।" बता दें कि, कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में गीता प्रचार समिति द्वारा आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में लाखों लोगों ने भगवत गीता का पाठ किया। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद बंगाल की आध्यात्मिक विरासत को याद करना और धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। इसे राज्य ही नहीं, शायद देश में अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक गीता पाठ माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:13 IST
Kolkata Gita Path: पश्चिम बंगाल में एक साथ 5 लाख लोगों का गीता पाठ! धीरेंद्र शास्त्री ने भी भरी हुंकार #IndiaNews #National #BabriMasjidControversy #MurshidabadBabriMasjidModel #MurshidabadBabriMasjidFoundationNews #MurshidabadBabriMasjidShilanyas #MurshidabadGitaPath #KolkataGitaPath #GitaPathKolkata #GitaPathInWestKolkataLive #MurshidabadGeetaPath #KolkataGeetaPath #SubahSamachar
