Bharat Jodo Yatra: यात्रियों को परोसी गईं आठ तरह की सब्जियां, चिकन व पालक पनीर की भी व्यवस्था

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब की मेहमानवाजी का भी खास ध्यान रखा गया। राहुल के साथ चल रहे यात्रियों की खूब मेहमानवाजी की गई। मंडी गोबिंदगढ़ के खालसा स्कूल में बने यात्रा स्थल पर पंजाब के खानों को परोसा गया। यात्रियों ने मिक्स वेज, कढ़ी पकौड़ा, पालक पनीर, दाल मखनी, मशरूम मटर, चिकन, पुलाव, ग्रीन सलाद, तंदूरी रोटी, बटर नॉन, मूंग का हलवा और गर्म गुलाब जामुन का स्वाद चखा। इसके अलावा कॉफी, चाय, बिस्किट और फिल्टर पानी की भी व्यवस्था थी। गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा लुधियाना पहुंचेगी। कांग्रेस नेता यहां राहुल गांधी का पंजाबी ढोल की थाप व फूलों की वर्षा कर स्वागत करेंगे। वहीं सुबह नाश्ते में चाय, पकौड़े व बिस्किट का इंतजाम किय गया है। दोपहर में मक्की की रोटी और सरसों का साग परोसा जाएगा। लुधियाना कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तलवार ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस व लोगों में काफी उत्साह है। लोग उन्हें देखने व मिलने भारी संख्या में आ रहे हैं। यह दृश्य विपक्ष को डरा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत में कोई कमी नहीं रखना चाहते है। उन्होंने बताया कि जुगियाना पहुंचने पर राहुल गांधी का ढोल की थाप से स्वागत किया जाएगा। इस दौरान युवा भंगड़ा करते नजर आएंगे। राहुल गांधी को पंजाब की मिठाई भी खिलाई जाएगी। नाश्ते में चाय, पकौड़े और बिस्किट तो लंच में मिक्की की रोटी और सरसों का साग परोसा जाएगा। इस बीच राहुल गांधी जुगियाना से समराला चौक तक आएंगे। उनका 15 जगहों पर कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में बनी टीमें स्वागत करेंगी। ढंढारी, शेरपुर चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक से वे समराला चौक तक आएंगे। यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 14 जनवरी को लाडोवाल से फिर भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी। इसके बाद यात्रा जालंधर रवाना होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 00:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: यात्रियों को परोसी गईं आठ तरह की सब्जियां, चिकन व पालक पनीर की भी व्यवस्था #CityStates #Chandigarh #Punjab #National #Ludhiana #Patiala #PunjabNews #PunjabLatestNews #भारतजोड़ोयात्रा #PunjabNewsInHindi #BharatJodoYatraInPunjab #BharatJodoYatraNews #SubahSamachar