Box Office Collection: कुली और वॉर 2 के लिए शुभ रहा मंगलवार, महावतार नरसिम्हा ने भी किया कमाल
थिएटर्स में इस वक्त तीन फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करती दिख रही हैं, जिनमें 'कुली', 'वॉर 2' और 'महावतार नरसिम्हा' शामिल है। मंगलवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए खुशियां लाया, क्योंकि सभी फिल्मों की कमाई में गिरावट की बजाय कुछ न कुछ बढ़त देखने को मिली है। हालांकि 'वॉर 2' और 'कुली' में जबरदस्त टक्कर अभी भी जारी है। आइए जानते हैं किसने और कितने कमाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 07:27 IST
Box Office Collection: कुली और वॉर 2 के लिए शुभ रहा मंगलवार, महावतार नरसिम्हा ने भी किया कमाल #Entertainment #National #BoxOfficeCollection #Coolie #War2 #MahavatarNarsimha #SubahSamachar