स्कूल की फीस भरने के लिए वॉयस आर्टिस्ट बने, राजेश खन्ना संग की 25 फिल्में, शोले में जेलर का रोल बन गया पहचान

बॉलीवुड के बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर असरानी का आज निधन हो गया है। वह अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। अपने पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने लगभग 350 फिल्मों में अभिनय किया। वह फिल्म 'शोले' में जेलर का किरदार निभाने के लिए जाने जाते थे। कई फिल्मों में उन्होंने अभिनेता के दोस्त का किरदार निभाया। अपने करियर में उन्होंने लगभग 6 फिल्मों का निर्देशन किया था। आइए जानते हैं उनके करियर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से। स्कूल की फीस भरने के लिए किया काम असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था। वह 1 जनवरी 1941 को राजस्थान के जयपुर में पैदा हुए। उनके पिता कारोबारी थे। हालांकि असरानी को कारोबार में दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर से ही पूरी की। पढ़ाई के साथ उन्होंने अपना खर्च उठाने के लिए ऑल इंडिया रेडियो में बतौर वॉयस ओवर आर्टिस्ट काम किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्कूल की फीस भरने के लिए वॉयस आर्टिस्ट बने, राजेश खन्ना संग की 25 फिल्में, शोले में जेलर का रोल बन गया पहचान #Bollywood #Entertainment #National #Asrani #GovardhanAsrani #AsraniDeath #AsraniNews #AsraniActor #AsraniDied #AsraniCareer #SubahSamachar