केएल स्कूल के छात्रों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से प्राप्त की प्रसिद्धि

मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने स्कूल प्रोजेक्ट के माध्यम से पूरे भारत में प्रसिद्धि प्राप्त की। शिक्षा मंत्रालय व नीति आयोग के इनोवेशन सेल (एमआईसी) के तत्वावधान में संयुक्त रूप से शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्कूलों की नवाचार रचनात्मकता और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल इनोवेशन काउंसिल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय की जाह्नवी शरण व अयानांश सिंह ने शीर्ष 200 में से 142वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। फलों की खुशबू और स्वाद, किसी भी प्रकार के संक्रमण की भेंट न चढ़ जाए, इसके लिए इन दोनों छात्रों के मन में उभरा आइडिया, अब बड़े स्टार्टअप की नींव के रूप में नजर आ रहा। इस उपकरण में स्मेल डिटेक्शन सेंसर लगाए गए हैं, जो फलों के सड़ने पर बनने वाली एथलीन गैस को पकड़ लेगा। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों को बधाई दी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




केएल स्कूल के छात्रों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से प्राप्त की प्रसिद्धि #KLSchoolStudentsGainedFameThroughProject #SubahSamachar