Kishtwar Cloudburst: आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए प्रशासन मुस्तैद, जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले केचिशौती गांव में 14 अगस्त को बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। इस आपदा में जान-माल की भारी क्षति हुई है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने गुलाबगढ़ पद्दर में हेल्प डेस्क/कंट्रोल रूम स्थापित किया है और आवश्यक अधिकारियों के संपर्क नंबर जारी किए हैं। हेल्प डेस्क पर तैनात अधिकारियों और उनके संपर्क नंबर क्रमांक अधिकारी का नाम पदनाम संपर्क नंबर 1 सुशील कुमार शर्मा NT सोहल 9858223125, 6006701934 2 कौशल परिहार JE PMGSY 9797504078 3 अयाज़ अहमद JE PWD (RB), पद्दर 8492886895 4 बद्री नाथ शान इंस्पेक्टर, RDD 8493801381 5 राजिंदर राठौर VLW 7006463710
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 14:46 IST
Kishtwar Cloudburst: आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए प्रशासन मुस्तैद, जारी किए हेल्पलाइन नंबर #CityStates #Jammu #JammuAndKashmirCloudburst #KishtwarCloudburstNews #KishtwarDisasterUpdate #JKCloudburstDeaths #JammuKashmirWeatherNews #CloudburstInKishtwar2025 #KishtwarBridgeDamage #JKNaturalDisaster #SubahSamachar