Deoria News: एथलेटिक चैंपियनशिप में किशन ने जीते दो पदक

देवरिया। प्रथम उत्तर प्रदेश स्टेट बधिर गेम्स 2025 एथलेटिक चैंपियनशिप वाराणसी के बड़ा लालपुर में 2 फरवरी को आयोजित हुई। इसमें शहर के साकेत नगर निवासी किशन कुमार स्वर्णकार ने 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक और 4 गुना 400 मीटर रिले रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। चैंपियनशिप में वाराणसी प्रथम बरेली द्वितीय व देवरिया की टीम तीसरे स्थान पर रही। इनके बेहतर प्रदर्शन पर शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 01:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: एथलेटिक चैंपियनशिप में किशन ने जीते दो पदक #DeoriaNews #SubahSamachar