किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा: अपात्र लोगों से वसूली जाएगी रकम, भविष्य में लाभ से रह सकते हैं वंचित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। प्रदेश में 44,040 दंपती ऐसे मिले हैं जो गलत जानकारी देकर योजना का दोहरा लाभ ले रहे थे। ऐसे दंपतियों की अगस्त से किस्त रोक दी गई है। यही नहीं, विभाग ने रकम वसूली की तैयारी शुरू कर दी है। पीएम किसान सम्मान निधि नारनौल के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया है कि योजना की शर्तों के मुताबिक, एक परिवार से एक सदस्य को दो हजार रुपये प्रतिमाह पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है। गलत जानकारी देकर 44,044 दंपती ने दोहरा भुगतान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि गलत जानकारी देकर दोहरा लाभ लेने वाले दंपती में पति या पत्नी से पूरी राशि वापस ली जाएगी। राशि वसूलने के बाद ही दूसरे को भविष्य में योजना का लाभ मिलेगा। नूंह में सर्वाधिक फर्जीवाड़ा हुआ गलत जानकारी देकर दोहरी सम्मान निधि प्राप्त करने में नूंह जिला सबसे आगे है। यहां 7802 दंपती ऐसे मिले हैं जो नियम विरुद्ध किस्त ले रहे थे। वहीं, भिवानी में 3632 और जींद में 3284 दंपती फर्जीवाड़े में लिप्त मिले हैं। इसी तरह कैथल में 2870, महेंद्रगढ़ में 2384 और सिरसा में 2456 दंपती मिले हैं। इन सभी की प्रदेश और जिलास्तर पर वेरिफिकेशन की जा रही है। प्रदेश में अपात्र दंपती के सत्यापन की स्थिति रिपोर्ट जिला कुल राज्य से सत्यापित रिकॉर्ड जिलास्तर पर पेंडिंग अंबाला 1076 964 112 भिवानी 3632 1442 2190 चरखी दादरी 2022 1080 942 फरीदाबाद 370 252 118 फतेहाबाद 1544 1348 196 गुरुग्राम 272 68 204 हिसार 2400 542 1858 झज्जर 1796 976 820 जींद 3284 1924 1360 कैथल 2870 1162 1708 करनाल 1670 1444 266 कुरुक्षेत्र 2268 1628 640 महेंद्रगढ़ 2384 2266 118 नूंह 7802 6448 1354 पलवल 1518 1260 258 पंचकुला 466 298 168 पानीपत 704 528 176 रेवाड़ी 666 418 248 रोहतक 1994 1308 686 सिरसा 2456 110 2346 सोनीपत 1750 1206 544 यमुनानगर 1096 150 946 कुल 44040 26822 17218 अधिकारी के अनुसार विभाग की तरफ से ऐसे दंपतियों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके बाद नोटिस जारी किए जाएंगे। अगर अभी भी कोई दंपती नियम विरुद्ध लाभ प्राप्त कर रहा है तो वह कार्यालय में आकर जानकारी दे दे, ताकि किस्त बंद की जा सके। -रविंद्र कुमार यादव, पीएम किसान नोडल अधिकारी नारनौल।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 09:37 IST
किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा: अपात्र लोगों से वसूली जाएगी रकम, भविष्य में लाभ से रह सकते हैं वंचित #CityStates #Mahendragarh/narnaul #Haryana #KisanSammanNidhi #KisanSammanNidhiYojana #KisanNidhiYojana #SubahSamachar
