फिर आंदोलन की राह: 26 को हरियाणा में किसान महापंचायत, MSP मुख्य एजेंडा, टिकैत बोले- लिया जा सकता है बड़ा फैसला

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को हरियाणा के जींद में किसान भवन में पहुंचे। 26 जनवरी को जींद में होने वाले किसान महापंचायत को लेकर उन्होंने किसानों की बैठक ली तथा तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने नई अनाजमंडी में महापंचायत स्थल का दौरा किया और यहां बनने वाली स्टेज व लगने वाले टेंट के बारे में जानकारी हासिल की। उनके साथ भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सहरावत, प्रदेश अध्यक्ष रतनमान, सोनू मालपुरिया, सुशील नरवाल, सतबीर पहलवान, जयप्रकाश खटकड़, संदीप बड़ौद, प्रैस प्रवक्ता रामराजी ढुल, महासचिव रामफल कंडेला भी मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार का एजेंडा पहले ही तय है। एक फसल के किसान को दूसरी फसल के किसान से लड़ाएगी और एक खाप से दूसरी खाप को लड़ाएगी। किसान महापंचायत में 26 जनवरी को बड़ा फैसले लिए जाएंगे, जिनमें एमएसपी की मुख्य मांग रहेगी। टिकैत जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 26 जनवरी को जींद में किसानों की

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फिर आंदोलन की राह: 26 को हरियाणा में किसान महापंचायत, MSP मुख्य एजेंडा, टिकैत बोले- लिया जा सकता है बड़ा फैसला #CityStates #Haryana #Jind #HaryanaNews #JindNews #KisanMahapanchayat #MovementForMsp #RakeshTikait #SubahSamachar