कीरतपुर-मनाली फोरलेन: बलोह से सिस्सु तक हर 40 किमी पर मिलेगी सीएनजी सुविधा, प्रदूषण से भी मिलेगी राहत
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर बलोह से लेकर सिस्सु तक लगभग 40 किलोमीटर के अंतराल में सीएनजी भरवाने की सुविधा उपलब्ध होगी। यह कदम हिमाचल आने वाले पर्यटकों विशेषकर दिल्ली और चंडीगढ़ से आने वाले सीएनजी वाहन धारकों के लिए राहत वाला है। मनाली और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन संख्या और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए यह परियोजना महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:43 IST
कीरतपुर-मनाली फोरलेन: बलोह से सिस्सु तक हर 40 किमी पर मिलेगी सीएनजी सुविधा, प्रदूषण से भी मिलेगी राहत #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #KiratpurManaliFourlaneCngPumps #ManaliCngStationsComingSoon #Himachal12NewCngStations #CngEvery40KmManaliHighway #DelhiChandigarhTouristsCngRelief #ManaliPollutionControlCngPush #SubahSamachar
