Meerut News: नमामि गंगे दौड़ मे किरण ने जीता स्वर्ण पदक
मेरठ। रुड़की रोड निवासी किरण चौहान ने ऋषिकेश में आयोजित नमामि गंगे दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 45 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेकर पहला स्थान हासिल किया। इस दौड़ में लगभग दो हजार प्रतिभागी शामिल हुए। उन्होंने अपनी दौड़ 3 घंटे 12 मिनट में पूरी की। इससे पहले किरण चौहान ने एक सप्ताह पूर्व दिल्ली में आयोजित एयरफोर्स दौड़ प्रतियोगिता में भी 10 किलोमीटर दौड़ में प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था। प्रतियोगिता में इनामी राशि के तौर पर उन्हें 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया, जिसमें से उन्होंने 15 हजार रूपये नमामि गंगे कार्यक्रम मे भेंट किए। उनकी इस जीत पर रुड़की रोड पल्लवपुरम व्यापार संघ अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, मंत्री बलजीत सिंह समेत दर्जनों व्यापारियों ने बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:41 IST
Meerut News: नमामि गंगे दौड़ मे किरण ने जीता स्वर्ण पदक #KiranWonTheGoldMedalInTheNamamiGangeRace #SubahSamachar
