Jind News: कहानी लेखन में किरण और वर्तनी प्रतियोगिता में गुड़िया रही प्रथम

जींद। डिफेंस कॉलोनी स्थित मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत वीरवार को रीडिंग प्रोग्राम माह के तहत प्रतियोगिताएं डीपीसी सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में हुईं। जूनियर और सीनियर वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुईं। प्राचार्य सुमन सहारण ने कहा कि छठी से आठवीं कक्षा वर्ग में हुई स्पेल बी प्रतियोगिता में सफीदों स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा एनी ने प्रथम, सफीदों स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा ने दूसरा व बराह खुर्द स्थित राजकीय स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र तरुण नैन ने तीसरा स्थान हासिल किया। कहानी लेखन में भड़ताना स्थित राजकीय हाई स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा किरण ने प्रथम, अलेवा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सातवीं कक्षा के विद्यार्थी देवव्रत ने दूसरा व रूपगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा अन्नू ने तीसरा स्थान हासिल किया। वर्तनी में जींद जंक्शन स्थित राजकीय हाई स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा गुड़िया ने प्रथम, रिटौली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सातवीं कक्षा के विद्यार्थी सावन ने दूसरा व सफीदों स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा इच्छा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में दनौदा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छठी कक्षा की छात्रा रिचा ने प्रथम, बड़ौदा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सातवीं कक्षा के विद्यार्थी आशीष ने दूसरा और बेलरखा स्थित राजकीय स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा जाह्नवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वाद-विवाद स्पर्धा में कामना कामना प्रथम 9वीं से 12वीं कक्षा वर्ग में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में मोहम्मद खेड़ा स्थित राजकीय हाई स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा कामना प्रथम, कालवा राजकीय हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा सीमा द्वितीय और मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा स्नेहा तृतीय रहीं जबकि हसनपुर स्थित आरोही मॉडल स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी तन्नू ने चौथा स्थान हासिल किया। कहानी लेखन में मंगलपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा प्रीति ने प्रथम, जींद जंक्शन स्थित राजकीय हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी चिराग ने दूसरा व डिफेंस कालोनी स्थित राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के 11वीं कक्षा के विद्यार्थी अंकुश ने तीसरा और अलेवा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना ने चौथा स्थान हासिल किया। कविता लेखन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपगढ़ की 9वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना ने प्रथम, खोखरी स्थित राजकीय हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा मीनाक्षी ने दूसरा व डिफेंस कालोनी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के 11वीं कक्षा के विद्यार्थी सुमित ने तीसरा, घसो स्थित आरोही माडल स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी मोहित ने चौथा स्थान हासिल किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में बिघाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा अंशू ने प्रथम, जुलानी स्थित राजकीय हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी तनिश ने दूसरा, अलेवा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र लक्ष्य ने तीसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलेवा की 12वीं कक्षा की छात्रा पूजा ने चौथा स्थान हासिल किया। बाक्सआज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। लड़कियां खेलकूद में भी अपना नाम रोशन कर रही हैं। मॉडल संस्कृति स्कूल में हुई प्रतियोगिताओं में यह बात साबित हो गई। ज्यादातर प्रतियोगिताओं में लड़कियां विजेता हैं। अभिभावकों को लड़कियों को भी लड़कों के समान पढ़ाई व खेलकूद के अवसर प्रदान करना चाहिए।-डीपीसी सुमित्रा देवी ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: कहानी लेखन में किरण और वर्तनी प्रतियोगिता में गुड़िया रही प्रथम #Jind #KiranInStoryWritingAndGudiyaFirstInSpellingCompetition #SubahSamachar