Haryana: अटल की फोटो ट्वीट करने पर BJP में जाने की अटकलों पर किरण बोलीं- चर्चा में रखना चाहते हैं विरोधी
हरियाणा के तोशाम की विधायक और कांग्रेस की दिग्गज नेता किरण चौधरी भी कुलदीप बिश्नोई की राह पर जाती हुई दिख रही हैं। किरण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अपने पति के साथ अटल जी की पुरानी फोटो ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी थी। इसके साथ ही उनके भाजपा में जाने के कयास तेज हो गए हैं। हालांकि किरण का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी से उनके परिवार का पुराना नाता रहा है। उन्होंने यह भी दलील दी कि राहुल गांधी ने तो उनकी समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी है। किरण का कहना है कि उनके विरोधी जोड़ने के बजाय तोड़ने की बातें कर रहे हैं। उनका मकसद किसी भी तरह से उन्हें चर्चा में रखना है। किरण चौधरी ने गत 21 दिसंबर को राहुल गांधी की यात्रा बीच में ही छोड़कर आने पर कहा कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इस वजह से यात्रा बीच में ही छोड़कर आना पड़ा। अब भी वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन विधानसभा में जाकर जनता की आवाज उठाएंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में वह कौशल रोजगार और बॉन्ड पॉलिसी के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगी। आदमपुर उपचुनाव के दौरान भी किरण चौधरी पर पार्टी गतिविधियों में सक्रिय न होने पर सवाल उठे थे। उपचुनाव में हुड्डा समर्थक प्रत्याशी के मैदान में उतारने भी उन्होंने सवाल खड़े किए थे और खुद दूरी बनाए रखी थी। उसके बाद रविवार रात 8 बजकर 51 मिनट पर किरण के अपने ट्विटर अकाउंट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पति पूर्व कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह की फोटो ट्वीट करते ही फिर से उनके भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गईं। इस ट्वीट पर सोमवार शाम छह बजे तक 149 लाइक, 15 कॉमेंट्स और 30 रिट्वीट किए गए हैं। हालांकि किरण चौधरी ने भाजपा में जाने की बात को सिरे से नकारा है, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समय अटल बिहारी वाजपेयी के साथ का फोटो ट्वीट कर सोशल मीडिया में श्रद्धांजलि देने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई भी इसी तरह अपने ट्िवटर हैंडल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ अपनी फोटो डालकर भाजपा में जाने के संकेत दिए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 01:25 IST
Haryana: अटल की फोटो ट्वीट करने पर BJP में जाने की अटकलों पर किरण बोलीं- चर्चा में रखना चाहते हैं विरोधी #CityStates #Bhiwani #Haryana #HaryanaNews #BhiwaniNews #KiranChowdhary #Bjp #AtalBihariVajpayee #SubahSamachar