सिल्वर हेयर, ईयररिंग और दांत उखाड़ देने वाला खूंखार एक्शन, 'किंग' में एकदम हटकर होंगी ये पांच बातें
शाहरुख खान के प्रशंसक आज उत्सव मना रहे हैं। बॉलीवुड के बादशाह का 60वां जन्मदिन जो है। देश के कोने-कोने से उनके दीवाने मायानगरी पहुंच चुके हैं, ताकि सुपरस्टार की एक झलक देख सकें। यह खास दिन और भी खास हो गया है, क्योंकि शाहरुख की आगामी फिल्म 'किंग' का अनाउंसेंट वीडियो जारी हुआ है। मेकर्स ने टाइटल रिवील कर दिया है। जारी किए गए वीडियो में कुछ खास बातें आपने नोटिस कीं हम बताते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 14:07 IST
सिल्वर हेयर, ईयररिंग और दांत उखाड़ देने वाला खूंखार एक्शन, 'किंग' में एकदम हटकर होंगी ये पांच बातें #Bollywood #National #KingSrk #KingTeaser #KingMovieReleaseDate #ShahRukhKhan #ShahRukhKhan60thBirthday #शाहरुखखान #किंगटाइटलरिवील #SubahSamachar
