UP: बिहार में सपा नेता की हत्या पर ये बोले प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल, भाजपा सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान

मैनपुरी के किशनी में रविवार सुबह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल किशनी पहुंचे।उन्होंने सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए हनी यादव के पिता संजीव यादव बॉबी व परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया।सपा प्रदेश अध्यक्ष ने साईं इंटरनेशनल स्कूल में आगामी एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।उन्होंने कहाकि एमएलसी चुनाव के लिये वोट बनवाने के लिये तीन दिन शेष हैं इसलिये हर हाल में ज्यादा फॉर्म भरवाएं। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने केशव प्रसाद मौर्य के अखिलेश यादव पर दिए बयान पर पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहाकि इंडिया गठबंधन है उसी गठबंधन के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बिहार में समाजवादी नेता दुलार चंद यादव की हत्या पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का बिहार ही नहीं पूरे देश में कुशासन है। उत्तर प्रदेश में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। कानून व्यवस्था के नाम पर ईमानदार लोगों की हत्या हो रही है। गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाये जा रहे हैं। महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं और ये कानून व्यवस्था बता रहे हैं। भाजपा अलोकतांत्रिक पार्टी है जिसके अंदर मानवता नहीं है।भाजपा मानवता का नफरत के माध्यम से समाज मे भाईचारा खत्म कर रही है।समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की बात ही नहीं करती है उसको धरातल पर लाने के लिये सामाजिक राज की स्थापना के लिये इंडिया एलायंस है। आज जनता भी सामाजिक न्याय के लिये आगे आयी है। सपा प्रदेश अध्यक्ष पहाड़पुर,समान पहुंचे जहां अशोक पाल द्वारा आयोजित भगवती जागरण में शामिल हुए।इस मौके पर विधायक ब्रजेश कठेरिया,सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य,चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव,सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव,जिला पंचायत सदस्य अमित कठेरिया,गौरव दयाल बाल्मीकि,मातादीन यादव,श्यामकरन शाक्य,नरेंद्र यादव,संतराम यादव,शिवबख्श शाक्य,मिलाप सिंह,उपदेश यादव,संजीव सविता,हरेंद्र यादव,उमाशंकर यादव,सत्यम कठेरिया,रामसेवक पाल,रामबाबू सविता,प्रदीप यादव,राहुल यादव,राजवीर पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बिहार में सपा नेता की हत्या पर ये बोले प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल, भाजपा सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #ShyamlalPalStatement #SpStatePresidentKishniVisit #BjpGovernmentCriticism #UpLawAndOrderCollapse #HaniYadavAccidentCase #AkhileshYadavRemarks #MlcElectionPreparation #IndiaAlliancePolitics #BulldozerActionControversy #CrimesAgainstWomenUp #SubahSamachar