विकास की बात: खुर्जा-साहनेवाल तक 400 किमी फ्रेट कॉरिडोर सुपुर्द, अंबाला यूनिट देश में नंबर-1 घोषित
खुर्जा से साहनेवाल तक 400 किमी के रेलवे ट्रैक एवं 20 स्टेशनों को ईडीएफसीआई (ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर इंडिया) ने कंपनी से सुपुर्दगी में ले लिया है। अंबाला यूनिट को देशभर की 10 यूनिटों में से सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। जिले में कॉरिडोर पर पांच स्टेशनों में से किसी भी स्टेशन को व्यावसायिक स्टेशन नहीं बनाया गया है। किसी स्टेशन को जीएससीटी (गति शक्ति कारगो टर्मिनल) की सौगात नहीं मिलने से माल की आवक एवं निर्यात करने की राह साफ नहीं हो पाई। पूरे ट्रैक के 2850 किमी रूट पर सिर्फ खुर्जा से साहनेवाल तक सिंगल रूट है। यह भी पढ़ें:Meerut:होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, हत्या की आशंका, युवती पर आरोप
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 22:49 IST
विकास की बात: खुर्जा-साहनेवाल तक 400 किमी फ्रेट कॉरिडोर सुपुर्द, अंबाला यूनिट देश में नंबर-1 घोषित #CityStates #Muzaffarnagar #Meerut #फ्रेटकॉरिडोर #अंबालायूनिट #खुर्जासाहनेवालट्रैक #कार्गोटर्मिनल #ईडीएफसीसीआईFreightCorridor #AmbalaUnit #KhurjaSahnewalTrack #SubahSamachar
