Pauri News: सौ मीटर दौड़ में मोनिका, आंचल और आरुषि प्रथम
श्रीनगर। खिर्सू ब्लॉक की शीतकालीन खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को एनआईटी के खेल मैदान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जयकृत सिंह भंडारी ने किया। इसके बाद आयोजित अंडर-14 बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में आरुषि प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय व निहारिका तृतीय रही। अंडर-17 में आंचल ने पहला, रिया रावत ने दूसरा व अक्षिता ने तीसरा स्थान पाया। अंडर-19 में मोनिका गिरी पहले, कंचन दूसरे और स्नेहा तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता के बालक वर्ग के अंडर 14 में गौतम व बालिका वर्ग में आईशा प्रथम रहे। अंडर-17 में सुमित कंडारी व प्रिया ने बाजी मारी। अंडर-19 में ऋषभ सिंह और सलोनी ने पहला स्थान हासिल किया। चक्का फेंक के विभिन्न आयु वर्गों में मयंक, दिव्यांशी, सुमित कंडारी और प्रियंका भंडारी ने बाजी मारी। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उदयराम भट्ट, दलबीर सिंह शाह, मुकेश कुमार, दुर्गेश बर्त्वाल, मनीष कोटियाल, रामेश्वर रावत, विवेक कपरवाण, चंद्रमोहन रावत, केशर कोटियाल, पूनम जैन, संध्या गोस्वामी और लक्ष्मी रावत आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 14:15 IST
Pauri News: सौ मीटर दौड़ में मोनिका, आंचल और आरुषि प्रथम #KhirsuBlock'sWinterSportsCompetitionHeldAtNITPlayground #SubahSamachar