UP: बिहार चुनाव के परिणाम से पहले खेसारी की मंदिर यात्रा, विंध्य-विश्वनाथ धाम पहुंचे; बोले- पूजा करने आया हूं

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बाबा विश्वनाथ के दरबार में गुरुवार की सुबह दर्शन-पूजन करने पहुंचे। इससे पहले वे विंध्याचल स्थित मां विंध्य देवी का भी दर्शन करने गए थे। यहां उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ दर्शन करने आया हूं। इसमें कोई भी राजनीतिक लाभ नहीं है। बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले गुरुवार की सुबह बाबा दरबार में दर्शन-पूजन के बाद खेसारी लाल यादव ने बिहार चुनाव में जीत और जनता के कल्याण की कामना की। उनके पहुंचते ही काशी की गलियों में हर-हर महादेव और खेसारी भइया जिंदाबाद के नारे लगने लगे। खेसारी लाल यादव ने मीडिया से कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ही सब कुछ संभव है। बिहार के लोगों का प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। काशी पहुंचते ही ललिता घाट से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी रही। लोगों ने फूल-मालाओं से अपने चहेते स्टार का स्वागत किया। कई जगह 'लाल लाल खेसारी लाल' के नारे गूंज उठे। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे। कोई मोबाइल पर वीडियो बना रहा था, तो कोई उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर रहा। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच खेसारी लाल यादव ने शांत भाव से पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 11:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बिहार चुनाव के परिणाम से पहले खेसारी की मंदिर यात्रा, विंध्य-विश्वनाथ धाम पहुंचे; बोले- पूजा करने आया हूं #CityStates #Varanasi #Mirzapur #BiharElection2025 #KhesariLalYadav #VaranasiNews #SubahSamachar