Khelo India Games 2026: लद्दाख को खेलो इंडिया गेम्स में शॉर्ट ट्रैक स्केटिंग में दूसरा स्थान, जीते 11 पदक

लद्दाख ने खेलो इंडिया गेम्स 2026 में शॉर्ट ट्रैक स्केटिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। लद्दाख के कोच मोहम्मद अब्बास ने कहा कि मैं लद्दाख के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हमारे बच्चों ने एक बार फिर जीत हासिल की है। हमने सिल्वर मेडल जीता है, और लद्दाख ने कुल 11 मेडल जीते हैं, जो अपने आप में ऐतिहासिक हैं। कोच ने बताया कि हमने 2 स्वर्ण, 4 रजत पदक और 5 कांस्य पदक जीते हैं। लद्दाख ने खेलो इंडिया गेम्स 2026 में रचा इतिहास, जीते 11 पदक खेलो इंडिया गेम्स 2026 में लद्दाख ने अपनी शानदार प्रदर्शन से सभी को चकित कर दिया है। शॉर्ट ट्रैक स्केटिंग स्पर्धा में दूसरे स्थान पर कब्जा करते हुए लद्दाख की टीम ने कुल 11 पदक हासिल किए हैं, जो इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस सफलता पर कोच मोहम्मद अब्बास ने लद्दाख के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत हमारे बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। #WATCH | Leh | Ladakh secured second place in short track skating at the Khelo India Games 2026. Ladakh's coach, Mohammad Abbas, says, quot;I want to thank the people of Ladakh because our children have once again achieved victory. We have won a silver medal, and Ladakh has won a… pic.twitter.com/quwa18hhjJmdash; ANI (@ANI) January 26, 2026 पदकों का विस्तृत ब्योरा लद्दाख की टीम ने इस बार खेलो इंडिया गेम्स में कुल 11 पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इन पदकों में 2 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं। यह प्रदर्शन न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि पूरे लद्दाख के लिए गर्व का क्षण है। कोच अब्बास ने बताया कि हर पदक हमारे लिए अनमोल है और यह दर्शाता है कि लद्दाख के खिलाड़ी किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण और प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा कि यह सफलता भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। खेलों के प्रति लद्दाख का बढ़ता रुझान यह ऐतिहासिक जीत खेलो इंडिया गेम्स में लद्दाख की बढ़ती भागीदारी और खेल के प्रति बढ़ते रुझान को उजागर करती है। पिछले कुछ वर्षों में, लद्दाख ने विभिन्न खेल आयोजनों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। शॉर्ट ट्रैक स्केटिंग जैसे कठिन खेल में 11 पदकों का आंकड़ा प्राप्त करना, राज्य के खेल ढांचे में हो रहे सुधार और युवा प्रतिभाओं को मिल रहे प्रोत्साहन को दर्शाता है। कोच मोहम्मद अब्बास ने इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों के असाधारण जज्बे, उनके प्रशिक्षकों के अथक प्रयासों और स्थानीय समुदाय के निरंतर समर्थन को दिया। यह उपलब्धि अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी, जो खेल प्रतिभाओं को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 06:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khelo India Games 2026: लद्दाख को खेलो इंडिया गेम्स में शॉर्ट ट्रैक स्केटिंग में दूसरा स्थान, जीते 11 पदक #CityStates #Jammu #KheloIndiaGames2026 #LadakhSecures #SecondPlace #ShortTrackSpeedSkating #KheloIndiaGames #Winning11Medals #SubahSamachar