खेड़ला पंचायत की पहल : नशा करने व बेचने पर दंड, छोड़ने वाले को प्रोत्साहन
11 से 51 हजार तक लगेगा दंड, 5100 का मिलेगा प्रोत्साहन, मेवात जिले में तेजी से पैर पसार रहा नशा, संवाद न्यूज एजेंसीनूंह। ग्राम पंचायत खेड़ला ने एक ऐतिहासिक और कड़ा निर्णय लेते हुए गांव में नशा, जुआ और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। पंचायत में निर्णय लिया गया है कि नशा करने व बेचने पर दंड लगेगा। साथ ही जो नशा छोड़ेगा उसे प्रोत्साहन दिया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी रफीक हथौड़ी ने की। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक नियम नहीं बल्कि मेवात की जमीर की लड़ाई है जिला सरपंच एसोसिएशन नूंह के जिला प्रधान और सरपंच संघ हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी हथौड़ी ने बताया कि पंचायत में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें प्रमुख है, गांव में रात 9 बजे के बाद कोई भी दुकान खुली मिलने पर 11 हजार का जुर्माना, नशा बेचते हुए पकड़े जाने पर 51 हजार का दंड, नशा करते या रखते हुए पकड़े जाने पर 11 हजार का दंड। साथ ही किसी के घर में नशा छिपाकर रखने पर भी 11 हजार का दंड लगाया जाएगा। रफीक हथौड़ी ने बताया कि इस अभियान में किसी व्यक्ति की जात, धर्म, आर्थिक स्थिति या राजनीतिक पहचान नहीं देखी जाएगी। निर्णय सबके लिए एक समान होगा। युवा तेजी से नशे और नाश की तरफ बढ़ रहा है। यदि कोई व्यक्ति नशे से जुड़ी सच्ची जानकारी पंचायत को देगा, तो उसे 2100 रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं, जो व्यक्ति नशा छोड़ने का संकल्प लेकर नशा मुक्ति केंद्र जाने को तैयार होगा, उसे 5100 रुपये प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा और उसके इलाज व दवाओं का पूरा खर्चा अपने निजी कोष से उठाएंगे। रफीक ने कहा हमारा मकसद किसी को सजा देना नहीं, बल्कि उसे जिंदगी की पटरी पर वापस लाना है। ग्रामीणों ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए सहयोग की बात कही है। ग्रामीणों का कहना है कि घरों में नशा तेजी बढ़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:39 IST
खेड़ला पंचायत की पहल : नशा करने व बेचने पर दंड, छोड़ने वाले को प्रोत्साहन #KhedlaPanchayat'sInitiative:PenaltyForConsumingAndSellingDrugs #IncentivesForQuitting #SubahSamachar
