महादेवघाट में उमड़ा आस्था का सैलाब : खारुन गंगा मैया और हटकेश्वर महादेव की महाआरती से गूंज उठी राजधानी रायपुर

श्री राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ की ओर से पूर्णिमा की शाम शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लोक त्योहार छेरछेरा के अवसर पर राजधानी रायपुर के महादेव घाट "खारुन गंगा मैया एवं हटकेश्वर महादेव की भव्य महाआरती की गई। विधिविधान से यूपी के काशी की तर्ज पर मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की गई। इस आयोजन में 1000 दीपों का दान किया गया। समस्त आगंतुक श्रद्धालुजनों को सेब-केला और खीर की प्रसादी का वितरण किया गया। हर महीने की पूर्णिमा को महाआरती का आयोजन इस आयोजन के प्रमुख करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि वे करणी सेना की पूरी टीम व सनातन प्रेमी बंधुओं के साथ प्रत्येक माह की पूर्णिमा को महाआरती का आयोजन करते हैं। उनके मन में विचार आया कि बनारस की तर्ज पर यहां भी गंगा आरती का आयोजन किया जाना चाहिए। उसी के अनुरूप यह आयोजन किया जा रहा है। 8 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हुआ यहा कारवां जारी है। हिन्दुत्व को जागृत करने का प्रयास उन्होंने बताया कि यह पावन आयोजन न सिर्फ सनातन आस्था और चेतना के प्रचार-प्रसार और हिन्दुत्व को जागृत करने में महती भूमिका निभाएगा बल्कि हिन्दू समाज की एकता और संगठन के लिए भी सहायक सिद्ध होगा। इस दौरान करणी सेना छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी और रायपुर के करणी सैनिक मौजूद रहे। वहीं राजधानी रायपुर समते पड़ोसी जिलों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महादेवघाट में उमड़ा आस्था का सैलाब : खारुन गंगा मैया और हटकेश्वर महादेव की महाआरती से गूंज उठी राजधानी रायपुर #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #KharunGangaMaiya #KharunGangaMaiyaMahaarti #LordHatkeshwarnathMahadev #MahaartiInMahadevghat #RaipurNews #HatkeshwarnathMahadevMahaarti #MahaartiInRaipur #KarniSenaChhattisgarh #VirendraSinghTomar #ChhattisgarhKarniSena #Chherchera #PunniMela #SubahSamachar