संदीप सिंह प्रकरण: मंत्री के खिलाफ खापों की हुंकार, सर्वखाप महापंचायत में सरकार को कल तक का दिया अल्टीमेटम

महिला कोच से छेड़खानी के आरोपों में घिरे राज्य मंत्री संदीप सिंह की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को खाप पंचायतों ने संदीप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्हें मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की। दिल्ली के गांव झाड़ोदा में हुई सर्वखाप महापंचायत में पिछले दिनों हुई धनखड़-12 खाप में लिए गए फैसले का समर्थन किया गया। पंचायत ने फैसला लिया कि अगर शनिवार तक सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया तो डागर खाप और पालम-360 समेत तमाम सामाजिक पंचायतें धनखड़ खाप के साथ आंदोलन करेंगी। वहीं, कादयान सर्वजात खाप पंचायत ने भी धनखड़-12 खाप के निर्णय का समर्थन किया। इससे पहले धनखड़-12 और गुलिया खाप भी मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग कर चुकी हैं। दिल्ली प्रदेश जाट महासभा के प्रधान राजेंद्र सिंह के आह्वान पर गुरुवार को झाड़ोदा गांव में हुई सर्वखाप महापंचायत में डागर खाप, धनखड़-12 खाप, पालम-360, ढांसा-12, मिंडकोला-12 समेत कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें महिला कोच के आरोपों पर मंथन करके मंत्री संदीप सिंह की निंदा की गई। राज्य सरकार पर संदीप सिंह को बचाने का आरोप लगाते हुए सरकार की आलोचना की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संदीप सिंह प्रकरण: मंत्री के खिलाफ खापों की हुंकार, सर्वखाप महापंचायत में सरकार को कल तक का दिया अल्टीमेटम #CityStates #Chandigarh #Haryana #National #HaryanaNews #HaryanaNewsToday #HaryanaGovernment #KhapsPanchayat #MinisterSandeepSingh #संदीपसिंहछेड़छाड़केस #SubahSamachar