Una News: बिना मंजूरी अपनी जमीन से काट डाले खैर के पेड़
विभाग ने मौके पर निशानदेही करके साढ़े चार क्विंटल खैर की लकड़ी जब्त80 हजार रुपये जुर्माना लगाया, अवैध खैर कटान मामले में जल्द खंगालेंगे जंगलसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। धार गुजरा की ग्राम पंचायत बसूनी में अपनी ही जमीन पर खैर के पेड़ का अवैध कटान करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। वन विभाग ने मौके पर साढ़े चार क्विंटल लकड़ी जब्त की और 80 हजार रुपये जुर्माना लगाया। वन मंडलाधिकारी सुशील राणा के अनुसार रेंजर राहुल ठाकुर की टीम ने जांच के दौरान पाया कि भू मालिक ने विभाग की अनुमति के बिना पेड़ काटा। हाल ही में हाईकोर्ट ने भी वन विभाग और जिला प्रशासन को संजीव कुमार की शिकायत पर रिपोर्ट तलब की है। शिकायत में बड़े पैमाने पर अवैध खैर कटान और संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए थे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब जिला प्रशासन और वन विभाग मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अभी यह स्पष्ट होना बाकी है कि जांच में अवैध कटान की वास्तविकता क्या सामने आती है। फिलहाल जिला प्रशासन और वन विभाग अलर्ट मोड में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 19:55 IST
Una News: बिना मंजूरी अपनी जमीन से काट डाले खैर के पेड़ #KhairTreesWereCutFromHisLandWithoutPermission. #SubahSamachar