Una News: खड्ड कॉलेज के नाम रही इंटर कॉलेज फुटबाल की विजेता ट्रॉफी

जय दत्ता ने टीम को दी बधाई और जोरदार स्वागत कियासंवाद न्यूज एजेंसीहरोली (ऊना)। खड्ड गांव के पंडित मोहन लाल दत्त डिग्री कॉलेज की फुटबाल टीम ने तीसरी बार इंटर कॉलेज फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में खड्ड कॉलेज की टीम ने ऊना डिग्री कॉलेज को हराकर खिताब अपने नाम किया। इंटर कॉलेज फुटबाल टूर्नामेंट में पहले चार स्थानों पर जिला ऊना की टीमें रही हैं। विजेता टीम खड्ड कॉलेज, दूसरे स्थान पर ऊना डिग्री कॉलेज, तीसरे स्थान पर दौलतपुर कॉलेज रही। मोहन दत्त कॉलेज के कार्यकारी प्रधानाचार्य रवि कुमार ने बताया कि महाविद्यालय की टीम ने टूर्नामेंट के लिए बहुत मेहनत की। परिणाम स्वरूप आज हम तीसरी बार लगातार विजेता बन सके। इससे जिला का नाम रोशन हुआ, वही कॉलेज का मान सम्मान भी बढ़ा है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई भी दी।वही, पंडित मोहन लाल दत्त मेमोरियल वेलफेयर टूर्नामेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जय दत्ता ने विजेता टीम का महाविद्यालय पहुंचने पर पुष्प मालाओं से स्वागत किया और टीम के कप्तान, कोच, प्रबंधक के साथ तमाम महाविद्यालय को बधाई दी। कहा कि खड्ड और पंजावर गांव के युवा फुटबाल जैसे खेल को देश के मानचित्र पर ला चुके हैं, क्योंकि यहां के हर युवा में फुटबाल उनकी रगों में दौड़ता है। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर से एक बड़ी फुटबाल प्रतियोगिता खड्ड गांव के फुटबाल स्टेडियम में आयोजित होने जा रही। इसमें देशभर की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे कि प्रतियोगिता में अधिकांश खिलाड़ी हिमाचल के हों। कुछ टीमें पंजाब या अन्य राज्यों के खिलाड़ी को जीत के लिए शामिल करती हैं। इस बार प्रबंधन ने निर्णय लिया कि कम से कम टीम में छह खिलाड़ी हिमाचल के हों, ताकि प्रदेश के युवाओं को और अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: खड्ड कॉलेज के नाम रही इंटर कॉलेज फुटबाल की विजेता ट्रॉफी #KhaddCollegeWonTheInterCollegeFootballTrophy. #SubahSamachar