खबरों के खिलाड़ी: गठबंधनों के खोला वादों का पिटारा, प्रण या संकल्प किसे चुनेगी जनता? जानें विश्लेषकों की राय
बिहार में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। दोनों बड़े गठबंधनों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। कोई इसे प्रण कह रहा है तो कोई संकल्प लेने की बात कह रहा है। दोनों में वादों की भरमार है। ये वादे कितना वोट में बदलते दिख रहे हैं किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा है सीटों का गणित कैसे बन बिगड़ रहा है कुछ ऐसे ही सवालों पर इस हफ्ते खबरों के खिलाड़ी में हुई। चर्चा के लिए वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह, विनोद अग्निहोत्री, समीर चौगांवकर, पूर्णिमा त्रिपाठी और अभिषेक कुमार मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 12:26 IST
खबरों के खिलाड़ी: गठबंधनों के खोला वादों का पिटारा, प्रण या संकल्प किसे चुनेगी जनता? जानें विश्लेषकों की राय #IndiaNews #National #KhatronKeKhiladi #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #BiharElectionManifesto #BiharElectionExplainedTags(max10)TagsTags #SubahSamachar
