Pilibhit News: चर्चा में केजीएन कॉलोनी, जांच में जुटा प्रशासन
पीलीभीत। नकटादाना चौराहे के पास की केजीएन कॉलोनी चर्चा में है। धार्मिक स्थल के निर्माण पर नोटिस के बाद से इस कॉलोनी पर प्रशासन की नजर है। कॉलोनी के अंदर सरकारी जमीन, भवनों के ले-आउट और अन्य स्थितियों को खंगाला जाने लगा है। वास्तविक स्थिति की पड़ताल के लिए सिटी मजिस्ट्रेट भी कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे।नकटादाना चौराहे के पास काफी बड़े क्षेत्रफल में केजीएन कॉलोनी बसी है। महंगे दामों पर प्लॉट की बिक्री की जा रही है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के अंदर सरकारी जमीन भी है। पूर्व में कराई गई जांच में मामला सही पाया गया था। परिसर में नगर पालिका की जमीन मिली थी। जहां बोर्ड भी लगवाया गया। बाद में कार्रवाई के नाम पर सब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। दो दिन पूर्व कॉलोनी परिसर में एक धार्मिक स्थल का निर्माण कराए जाने की बात सामने आने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। जवाब न देने पर कार्रवाई की बात कही है। सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से बेलो वाले चौराहे के पास हो रहे निर्माण पर भी नोटिस दिया गया है। नोटिस के बाद से केजीएन कॉलोनी फिर चर्चा में है। सरकारी जमीन और अन्य दस्तावेजों की पड़ताल की तैयारी शुरू हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि निर्माण को लेकर नोटिस दिए गए हैं। कॉलोनी में निर्माण आदि का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। ले-आउट की जांच कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 21:55 IST
Pilibhit News: चर्चा में केजीएन कॉलोनी, जांच में जुटा प्रशासन #KGNColonyInDiscussion #AdministrationBusyInInvestigation #SubahSamachar