Lucknow News: ट्रॉमा सेंटर को दान में मिलीं 30 स्ट्रेचर
केजीएमयू को मंगलवार को चंदा रानी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर 30 स्ट्रेचर दान में मिलीं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में दान की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी संस्थाओं के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। इससे रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि इस तरह के दान से केजीएमयू के संसाधन बढ़ते हैं। कार्यक्रम में ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमराज सिंह और उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिय अग्रवाल मौजूद रहे। केजीएमयू को दान में मिलीं स्ट्रेचर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 12:11 IST
Lucknow News: ट्रॉमा सेंटर को दान में मिलीं 30 स्ट्रेचर #Kgmu #TraumaCentre #BrajeshPaathak #SubahSamachar