Lucknow News: केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का 21वां दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी घोषणा के साथ ही शिक्षकों के लिए परिधान संबंधी निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार दीक्षांत समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजेपयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में सुबह 10:30 बजे से होगा। समारोह में सभी शिक्षकों को बंद गले का काला कोट और पैंट पहननी है। इसके साथ हीशिक्षिकाओं को पीली साड़ी पर काला कोट पहनना होगा। सभी को स्टोल भी डालना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से स्टोल सभी को निशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। नए शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी विश्वविद्यालय प्रशासन निशुल्क स्टोल उपलब्ध कराएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को #Kgmu #Convocation #Lucknow #SubahSamachar