Noida News: केवट संवाद का किया मंचन

यमुना सिटी (संवाद)। जेवर के श्री दुर्गे मंदिर परिसर में चल रहे 61वां वार्षिक मेले में शनिवार को रामलीला मंचन में केवट संवाद और दशरथ प्राण त्याग के दृश्य ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। मेले में पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट में 24 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता टीम और रनरअप टीम के संग तृतीय टीम को भी पुरस्कृत किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: केवट संवाद का किया मंचन #KevatDialogueWasStaged #SubahSamachar