Prayagraj : केशव ने कहा - 11 तक सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआईआर पर करें फोकस, एसआईआर से घुसपैठिये होंगे बाहर
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज आगमन पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि 11 दिसंबर तक सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआईआर पर फोकस करें। कहा कि मैं खुद 11 दिसंबर तक सभी तरह के समारोहों से दूर रहूंगा। एसआईआर की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि एसआईआर से घुसपैठिये बाहर होंगे। अगर अभी चूके तो आने वाले 20 वर्ष तक एसआईआर का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 70 लाख से अधिक फर्जी मृतक मतदाता पाए गए। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बिहार में विजय मिली। विपक्षी एसआईआर के विरोध में पूरी ताकत से लगा है। सपा, कांग्रेस, टीएमसी जैसी पार्टियां रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आए हैं। हमें एक एक बूथ पर विशेष ध्यान देना है। इस समय एसआईआर को पहली प्राथमिकता पर रखें। विपक्षी बौखला गए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का निर्देश है कि इस अभियान को गंभीरता से लें। एसआईआर अभियान के बाद हमें स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारी करनी है। सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम ने अपने बूथ संख्या 244 के पन्ना प्रमुखों के साथ भी बैठक की तथा अपना बूथ, सबसे मजबूत अभियान को और प्रभावी बनाने हेतु रणनीति पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान वह ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 244 पर पहुंचे। वहां उन्होंने एसआईआर फार्म भरकर उसकी रिसीविंग प्राप्त की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एसआईआर को जनता को जागरूक करने का आह्वान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 20:15 IST
Prayagraj : केशव ने कहा - 11 तक सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआईआर पर करें फोकस, एसआईआर से घुसपैठिये होंगे बाहर #CityStates #Prayagraj #KeshavPrasadMaurya #SirInUp #KeshavPrasadMauryaTwitter #SubahSamachar
