Keshav Prasad Maurya: 'हम अब पश्चिम बंगाल में जंगलराज खत्म करेंगे' रामपुर में बोले डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा कि यह परिणाम बिहार के विकास, सुशासन और स्थिरता की चाह को दर्शाता है। मौर्य ने कहा कि बिहार की जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को नकारकर विकास और प्रगति के पक्ष में अपना जनादेश दिया है, जिसके लिए वे पूरे प्रदेश की जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में लंबे समय से व्याप्त अव्यवस्था, हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करना आवश्यक है। मौर्य ने दावा किया कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में भी जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और भाजपा राज्य में एक मजबूत और स्थिर सरकार स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य बंगाल को “जंगलराज” से मुक्ति दिलाकर विकास, सुरक्षा और सुशासन का नया अध्याय शुरू करना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 05:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Keshav Prasad Maurya: 'हम अब पश्चिम बंगाल में जंगलराज खत्म करेंगे' रामपुर में बोले डिप्टी सीएम #CityStates #Rampur #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar