Lucknow News : केशव मौर्य ने कहा, पिछड़े वर्ग के अधिकारों से समझौता नहीं होगा, ओबीसी को उनका हक दिलाकर रहेंगे

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछड़े वर्ग के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पिछड़े वर्ग के हकों की रक्षा करना भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उप मुख्यमंत्री ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि जब तक भाजपा है तब तक पिछड़ों का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता। भाजपा मजबूती के साथ पिछड़े वर्ग के साथ खड़ी है और ओबीसी को उनका हक दिला कर ही रहेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की नाकाम कोशिश कर रही है। सपा की पिछड़ी राजनीति एक जाति तक सीमित रही है, उन्हें इस अहम मुद्दे पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछड़ों का वोट लेकर केवल अपने परिवार का भला किया है। पिछड़ों की कमाई से अपने परिवार को मलाई ही उनकी विचारधारा रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते है। लेकिन प्रदेश भाजपा सरकार में होने और विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने के नाते ओबीसी लोगों के अधिकारों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है। इसलिए सरकार नें तय किया है कि पिछड़ा वर्ग के अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधि विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद लंबे समय से शोषित रहे पिछड़ा समाज के अधिकार की लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बूथ से लेकर संगठन और सदन तक पिछड़े वर्ग को सम्मान दिया है। 2014, 2019 लोकसभा चुनाव, 2017 और 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा को शीर्ष पर पहुंचाने में पिछड़ा वर्ग का सबसे अहम योगदान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 01:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News : केशव मौर्य ने कहा, पिछड़े वर्ग के अधिकारों से समझौता नहीं होगा, ओबीसी को उनका हक दिलाकर रहेंगे #CityStates #Lucknow #UpNews #LucknowNews #केशवमौर्य #ओबीसीआरक्षण #निकायचुनाव #SubahSamachar