Prayagraj : पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ की हालत स्थिर, डिप्टी सीएम केशव ने की स्वस्थ होने की कामना

पश्चिमी बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का स्वास्थ्य स्थिर है। हालांकि राहत की बात यह है कि उनका ऑक्सीजन लेवल थोड़ा बढ़ा है। चिकित्सक भी लगातार उन पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच शनिवार को मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसपी सिंह ने भी उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से मुलाकात कर जरूरी सुझाव दिए। दरअसल सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शुक्रवार की सुबह ही पूर्व राज्यपाल को लोकसेवा आयोग के पास एक्यूरा क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनके अस्वस्थ होने की सूचना मिलने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि हम सभी के मार्गदर्शक पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। भगवान श्रीराम से प्रार्थना है कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें। उधर, सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी भी अस्पताल में भर्ती पूर्व राज्यपाल को देखने के लिए पहुंचीं। पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी कहा गया है कि पूर्व राज्यपाल की हालत स्थिर है। वहीं उनकी बहु कविता यादव त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सक लगातार पूर्व राज्यपाल की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ की हालत स्थिर, डिप्टी सीएम केशव ने की स्वस्थ होने की कामना #CityStates #Prayagraj #KeshariNathTripathi #KeshariNathTripathiNews #PaschimBangal #SubahSamachar