गोलियों की गूंज से पहले की खामोशी: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सहमे केरन सेकटरवासी, कर रहे अमन की दुआ
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले का एलओसी के करीब बसा केरन सेक्टर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की लोअर नीलम वैली से केवल 60 से 70 फीट की दूरी पर है। बीच में किशनगंगा दरिया है। इसे वहां के लोग नीलम दरिया के नाम से जानते हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के माहौल से केरनवासी सहमे हैं। किशनगंगा की लहरों के शोर और अजान की आवाज के बीच एक अजीब सी उदासी है। ऐसे वक्त में सभी अमन और शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:22 IST
गोलियों की गूंज से पहले की खामोशी: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सहमे केरन सेकटरवासी, कर रहे अमन की दुआ #CityStates #Srinagar #KeranSector #IndiaPakistanTension #LocKupwara #BorderVillage #JammuKashmirBorder #FearOfShelling #LackOfBunkers #TourismAffected #JammuKashmir #SubahSamachar