Kerala: सोशल मीडिया वीडियो के बाद आत्महत्या मामला; महिला पर उकसाने का आरोप, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पुलिस ने वडकारा निवासी शिमजिथा मुस्तफा (35) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया है। रविवार को पुथियारा निवासी दीपक यू का शव गोविंदापुरम स्थित उनके कमरे में फंदे से लटका मिला था। दीपक एक कपड़ा फर्म में काम करते थे और शुक्रवार को काम के सिलसिले में एक निजी बस से कन्नूर गए था। इसी बस में शिमजिता मुस्तफा भी यात्रा कर रही थीं। ये भी पढ़ें:Karnataka DGP Video Row:कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव निलंबित, कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद गिरी गाज महिला ने दीपक पर क्या लगाया था आरोप आरोप है कि महिला ने बस यात्रा के दौरान दीपक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया। परिजनों का कहना है कि वीडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद ही दीपक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मानवाधिकार आयोग ने भी घटना की जांच का आदेश दिया पुलिस ने पहले इस मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया था, लेकिन परिवार की शिकायत के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। इस बीच, केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं और नॉर्थ जोन के डीआईजी को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। आयोग इस मामले पर 19 फरवरी को होने वाली बैठक में विचार करेगा। भाजपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप उधर, भाजपा नेता पी एस श्रीधरन पिल्लई ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जांच में देरी का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि वीडियो बनाने वाली महिला एक राजनीतिक दल से जुड़ी सक्रिय कार्यकर्ता और पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधि रही है। पिल्लई ने यह भी आरोप लगाया कि केरल में सोशल मीडिया के जरिए आर्थिक लाभ के उद्देश्य से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kerala: सोशल मीडिया वीडियो के बाद आत्महत्या मामला; महिला पर उकसाने का आरोप, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट #IndiaNews #National #Kerala #ViralVideo #SuicideNews #SubahSamachar