Kerala: केरल में स्कूल के समारोह में खाना खाने के बाद छात्रों की तबीत बिगड़ी, कुछ अभिभावक भी बीमार

केरल में विषाक्त भोजन का एक नया मामला सामने आया है। यहां पतनमथिट्टा जिले के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भोजन करने से कुछ छात्र और माता-पिता बीमार हो गए हैं। इससे करीब एक हफ्ते पहले कीझवईपुर में बप्तिस्मा (दीक्षा संस्कार) में भोजन करने के बाद करीब 100 लोगों के बीमार हो गए थे। कोदुमोन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में कार्यक्रम छह जनवरी को हुआ था, लेकिन विषाक्त भोजन के कारण बच्चों सहित 7-8 लोगों की तबीयत खराब होने की सूचना रविवार को मिली। हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी पहुंच गए हैं और समारोह में भोजन का प्रबंध करने वाले भोजनालय की जांच कर रहे हैं। दरअसल, राज्य में पिछले दो सप्ताह में विभिन्न जिलों से विषाक्त भोजन से तबीयत खराब होने के कई मामले सामने आए हैं। कोट्टायम और कासरगोड जिलों में भी ऐसी घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Kerala: केरल में स्कूल के समारोह में खाना खाने के बाद छात्रों की तबीत बिगड़ी, कुछ अभिभावक भी बीमार #IndiaNews #National #SubahSamachar