Car Modification: बंगलूरू में अवैध कार मॉडिफिकेशन पड़ा भारी, ₹70,000 की कार पर लगा ₹1.1 लाख का जुर्माना

केरल के एक छात्र को बंगलूरू में अपनी कार में अवैध बदलाव करना भारी पड़ गया। शहर की सड़कों पर शोर और खतरा पैदा करने के आरोप में उस पर 1.11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मामला सामने कैसे आया यह मामला जनवरी की शुरुआत में तब उजागर हुआ, जब कार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वीडियो में कार से बेहद तेज आवाज निकलती दिखी एग्जॉस्ट से चिंगारियां और आग की लपटें निकलती नजर आईं राहगीरों और अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा हो रहा था बताया गया कि यह कार उत्तर-पूर्व बंगलूरू की हेन्नूर रोड पर देखी गई, जहां स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को शिकायत की। यह भी पढ़ें -GRAP III:दिल्ली-NCR में ग्रेप चरण-3 किया गया लागू, जानें क्या पाबंदियां लगीं, ये वाहन नहीं चलेंगे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Car Modification: बंगलूरू में अवैध कार मॉडिफिकेशन पड़ा भारी, ₹70,000 की कार पर लगा ₹1.1 लाख का जुर्माना #Automobiles #National #Kerala #CarModification #Bengaluru #SubahSamachar