Kerala: केरल में खराब खाना खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

केरल में कथित रूप से खराब खाना खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए। सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना पठानमथिट्टा जिले के कीजवईपुर में हुई। यहां 29 दिसंबर को एक नामकरण संस्कार में कई लोग शामिल हुए थे। समारोह में सभी ने खाना खाया और अपने घर लौट आए। अधिकारियों का कहना है कि घर आने के बाद उन सभी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने कैटरिंग सर्विस के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, खाने के भी सैंपल इकट्ठा किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kerala: केरल में खराब खाना खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश #IndiaNews #National #Kerala #KeralaNews #FoodPoisoning #FoodPoisoningKerala #VeenaGeorge #KeralaHealthMinister #SubahSamachar