Noida News: 1.50 करोड़ बकाया नहीं देने पर केलटेक बिल्डर का कार्यालय सील

दादरी तहसील की राजस्व टीम ने ग्रेनो वेस्ट में कार्रवाई कीमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। दादरी तहसील की राजस्व टीम ने शुक्रवार को ग्रेनो वेस्ट में केलटेक बिल्डर का कार्यालय सील कर दिया। बिल्डर पर उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण 1.50 करोड़ रुपये बकाया हैं। बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद बिल्डर ने रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) का पैसा जमा नहीं कराया। बिल्डर को चेतावनी दी गई है कि अगर पैसा जमा नहीं किया तो संपत्ति को सीज किया जाएगा। दादरी एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि केलटेक बिल्डर पर यूपी रेरा की रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) के 1.50 करोड़ रुपये बकाया हैं। समय देने के बाद भी बिल्डर आरसी का पैसा जमा नहीं कर रहा है। ऐसे में तहसील की राजस्व टीम ने कार्यालय सील कर दिया है। अगर बिल्डर बिना अनुमति के सील तोड़ता है तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही, पैसा नहीं देने पर वारंट जारी करने के साथ ही संपत्ति जब्त की जाएगी। अन्य बिल्डरों के खिलाफ भी वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 1.50 करोड़ बकाया नहीं देने पर केलटेक बिल्डर का कार्यालय सील #KeltechBuilder'sOfficeSealedForNotPayingRs1.50CroreDues #SubahSamachar