Kekri News: चार दिन से मोर्चरी में रखे शव की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार

चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद भी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की मोर्चरी में रखे शव की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी। सिटी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। केकड़ी सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गत 17 फरवरी को केकड़ी में ब्यावर रोड पर बेसुध मिले युवक की 19 फरवरी को अजमेर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। तभी से युवक का शव जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की मोर्चरी में रखा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने युवक की पहचान के लिए हरसंभव उपाय किए, लेकिन पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी। रविवार को एएसआई शंकरलाल खींची अजमेर पहुंचे और आवश्यक कागजी कार्रवाई की। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। पुलिस ने जांच के लिए मृतक का डीएनए औरकपड़े आदि सुरक्षित रखवाए हैं। साथ ही फोटोग्राफ्स आदि भी संरक्षित किए हैं। मामले के अनुसार गत 17 फरवरी को ब्यावर रोड निवासी प्रहलाद शर्मा ने जानकारी दी कि यहां गंभीर रूप से बीमार एक युवक पड़ा है, जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है तथा हिंदूप्रतीत हो रहा है। उसके दाहीने हाथ पर अंग्रेजी में SSMK लिखा है, जिसके सिर पर काले बाल व काली दाढ़ी है। सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 108 के जरिए युवक को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां से उसे 18 फरवरी को अजमेर रेफर कर दिया गया। उक्त युवक की 19 फरवरी को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर अजमेर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kekri News: चार दिन से मोर्चरी में रखे शव की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार #CityStates #Rajasthan #KekriNews #BodyIdentification #KekriPolice #BodyInMortuary #SubahSamachar