वोट काटने का केजरीवाल पहले ही कर चुके खुलासा : सौरभ

नई दिल्ली। आप ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट काटने के आरोपों को समर्थन दिया है। प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 29 दिसंबर 2024 को ही दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वोट काटने व फर्जी वोट जोड़ने का खुलासा कर दिया था लेकिन चुनाव आयोग ने जांच नहीं कराई।केजरीवाल और सांसद राघव चड्ढा ने सबूतों के साथ बड़े पैमाने पर आप के वोटरों के नाम कटवाने के लिए आवेदन देने का खुलासा किया था। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 1.48 लाख वोटों में से पहले ही 42 हजार वोट काटे गए और बाद में 6100 वोट और कटवाए गए। सिर्फ 84 लोगों ने चार हजार वोट कटवाने की अर्जी दी जबकि 10 हजार से ज्यादा नए फर्जी वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए। चुनाव आयोग ने वोट काटने की अर्जी देने वालों को बुलाया तो केवल 11 लोग पहुंचे और सभी ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने कोई आवेदन ही नहीं दिया। वोट काटने के नाम पर 11 साल से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। गरीब बस्तियों, अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गियों में बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम गायब हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वोट काटने का केजरीवाल पहले ही कर चुके खुलासा : सौरभ #KejriwalHasAlreadyDisclosedThatHeIsCuttingVotes:Saurabh #SubahSamachar