जनहित के प्रकरणों को लंबित रखना अस्वीकार्य : सभापति
उप्र विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक में आईं पांच शिकायतों में तीन का निस्तारण संवाद न्यूज एजेंसी शाहजहांपुर। उप्र विधान परिषद की याचिका समिति की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सभापति अशोक अग्रवाल ने कहा कि जनहित के प्रकरणों को लंबित रखना अस्वीकार्य है। इनका समय से निस्तारण कराया जाए। इस बीच जिले से संबंधित कुल पांच प्रकरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इसमें तीन प्रकरणों का समाधान कर दिया गया। शेष प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। सभापति ने कहा कि समिति द्वारा संदर्भित प्रकरण अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और ये व्यापक जनहित से जुड़े होते हैं। ऐसे में इन मामलों को किसी भी दशा में लंबित न रखा जाए। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया। समिति के सदस्य अनूप कुमार गुप्ता, समिति अधिकारी रामेंद्र भाई पटेल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, एसपी राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:32 IST
जनहित के प्रकरणों को लंबित रखना अस्वीकार्य : सभापति #KeepingPublicInterestCasesPendingIsUnacceptable:Chairman #SubahSamachar